जमशेदपुर : झारखंड के आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो की 24 वां शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से खासमहल पार्टी कार्यलय में मनाया गया । मौके पर पोटका विधयाक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। विधायक संजीव सरदार ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर विधयाक संजीव सरदार ने कहा कि उनके दिए गए योगदान को हम कभी नहीं भुला सकते हैं । उन्होंने कहा कि शहीद निर्मल महतो शहीद निर्मल महतो एक जुझारू व्यक्तित्व के नेता थे । उनके बलिदान से ही झारखंड अलग राज्य का निर्माण हुआ है । विधायक ने कहा कि आज चाहिए कि राज्य के सभी आंदोलनकारियों को चिन्हित कर बहुत जल्द ही राज्य सरकार की ओर से सम्मान दिया जाएगा।
ये थे मौजूद
वरिष्ठ नेता देवजीत मुखर्जी, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू,कोषाध्यक्ष मनोज नाहा, निजाम खान,शेरू खान, शेखर टुडू, महिला नेत्री मायावती टुडू, नीता सरकार, मुकुल महतो, तरुण सरदार, राहुल प्रजापति, कांग्रेस के युवा नेता मुकेश झा आदि मौजूद थे।
सुंदरनगर में भी याद किए गए स्व. निर्मल महतो
अपने शहादत दिवस पर आंदोलनकारी स्व. निर्मल महतो सुंदरनगर में भी याद किए गए। यहां पर झामुमो समर्थकों ने उन्हें माल्र्यापण करके श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, कार्तिक गोप, जॉन दास, प्रवीर ढाली, पप्पु ठाकुर, गोविंदा दास, मसांग, मोहन पटेल, पवनलाल, सोमा दिग्गी आदि मौजूद थे।