जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के पोड़ाखुटा जाने वाली सड़क के किनारे पगडंडी से 14 केन बम डिफ्यूज किया गया है।पटमदा पुलिस और बोड़ाम पुलिस के साथ चामटा पिकेट के फोर्स सहयोग से रांची के बम डिफ्यूज टीम के साथ करीब तीन घंटे तक मशक्कत कर कामयाबी पाई गई। नक्सली गतिविधियों की जांच करने के उद्देश्य से एलआरपी में गई बोड़ाम और पटमदा पुलिस की टीम को उस क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से एक बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एक साजिश रची गई थी। पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने सजगता दिखाते हुए उनकी साजिश को नाकाम करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़ी घटना होने से बचा लिया। एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि नक्सलियों की ओर से बोड़ाम थाना क्षेत्र के दलमा में 14 केन बम बरामद किए हैं। इसमें 8 सिलिंडर बम है और छह लैंड माइन शामिल हैं। नक्सलियों ने यह लैंड माइन बिछाकर पुलिस टीम को उड़ाने की योजना बनाई थी। शनिवार की शाम तक सभी लैंडमाइस को डिफ्यूज किया गया । एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अगर पुलिस सतर्क नहीं रहती तो बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस टीम फिलहाल दलमा से लौट गई है। इस क्षेत्र में काफी दिनों के बाद लैंडमाइन बरामद किए गए हैं। घटना के बाद से पुलिस और सतर्क हो गई है।