जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल को वैसे तो कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल है, लेकिन इस अस्पताल में बारिश के दिनों में भी रोगियों को फर्श पर ही लेटाकर ईलाज किया जाता है। रविवार को भी यह नजारा अस्पताल में देखने को मिला है। इसका जायजा लेने के क्रम में खुद नए अधीक्षक ने इस स्थिति को देखा। बेड पर चादर नहीं होने पर अधीक्षक ने चादर देने का आदेश दिया।
गरीबों की सुधि लेने वाला कोई नहीं
अस्पताल में फर्श पर ही ईलाज होने से यह साफ हो गया है कि गरीबों की सुधि लेने वाला अस्पताल में कोई नहीं है। इधर अधीक्षक अरूण कुमार ने कहा कि वे अपने स्तर से बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे। अस्पताल में रोगी की संख्या ज्यादा होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।