जमशेदपुर : ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन की ओर से 10 अगस्त से टाटा स्टील गेट पर धरना देने की तैयारी की जा रही है। अब एसोसिएशन का कहना है कि आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। संरक्षक धनंजय राय ने बताया कि डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। टाटा स्टील अपने रजिस्टर्ड वेंडरों से माल ढुलाई के किराए में बढ़ोतरी कर रही है। लेकिन वेंडर अपने अधीन चलने वाले स्थानीय गाड़ी मालिकों को पुराने दर पर ही किराए का भुगतान कर रहे हैं। इससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या आन पड़ी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार टाटा स्टील है। वेंडरों की मनमानी के कारण स्थानीय ट्रांसपोर्ट कंगाल हो चुके हैं। ऐसे लगभग 5 से 10 हजार ट्रक और ट्रेलर मालिक टाटा स्टील के रजिस्टर्ड वेंडरों के माध्यम से टाटा की माल ढुलाई करते हैं, लेकिन रजिस्टर्ड वेंडर द्वारा उन्हें पुराने दर पर ही किराया दिया जा रहा है। टाटा स्टील से सीधे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को आर्डर दिए जाने की मांग उठाई है। इससे पूर्व एसोसिएशन द्वारा जिले के उपायुक्त और एसडीओ को अवगत करा दिया गया है। संरक्षक धनंजय राय ने बताया कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी। नुकसान चाहे जितनी उठानी पड़े जब तक उनका किराया नहीं बढ़ता है टाटा स्टील की माल ढुलाई में लगे सभी ट्रक और ट्रेलर का चक्का जाम रहेगा।