जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से साकची अग्रसेन भवन में सम्मान समारोह सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें मारवाड़ी समाज से जुड़े वैसे लोग जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में चेस प्रतियोगिता मंो भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्सल सिंघानिया, नासा के साथ मिलकर शोध कर रही दिव्या रिंगसिया, चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग करने वाले कमल अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, अरुण बकरवाल, बालमुकुंद गोयल, राजकुमार चंदूका सहित मारवाड़ी सम्मेलन के सभी शाखाओं के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मान दिया गया। वही सम्मेलन की ओर से दो गरीब परिवार के बच्चों को गोविंद विद्यालय में नामांकन कराया गया। जिनका पूरा खर्चा स्कूल और जिला प्रशासन वहन करेगी। इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मारवाड़ी समाज के संगठन को किस तरह से मजबूत करे इस पर चर्चा की गई । सम्मेलन के सदस्यों की संख्या हजार करने का भी प्रण लिया गया। उन्होंने कहा समाज में किसी भी प्रकार के सहयोग में सम्मेलन के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।