जमशेदपुर : मेरिन ड्राइव स्थित टाटा ग्रूप के टीजीएक कंपनी के कुछ मजदूरों को बैठाए जाने के विरोध में सोमवार को कंपनी के सभी मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। कंपनी के सभी मजदूर कंपनी गेट पर मजदूर नेता समीर सरदार के नेतृत्व में कंपनी गेट पर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जबतक कंपनी प्रबंधन आकर वार्ता नहीं करते हैं, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सुबह से चल रहा आंदोलन
कंपनी के मजदूरों का आंदोलन सोमवार की सुबह से चल रही है। आंदोलन में शामिल मजदूर काफी आक्रोश में हैं। उनका आरोप है कि जिस ठेका कंपनी के अंडर में वे काम करते हैं उनकी ओर से मासिक वेतन एक बार नहीं बल्कि दो बार करके दिया जाता है। एक बार 8 तारीख को और फिर 25 तारीख को।
आवाज उठाने पर बाहर का रास्ता दिखाता है ठेकेदार
कंपनी के मजदूरों का कहना है कि जब वे शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हैं तब उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुई। कुछ मजदूरों ने आवाज उठाई, तब उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके विरोध में सभी मजदूर गोलबंद हो गए और आंदोलन के लिए सड़क पर आ गए हैं।
सरकारी दर से भी कम वेतन
मजदूरों का आरोप है कि उन्हें सरकार की ओर से जो रेट फिक्स किया गया है उससे भी कम पैसे देने का काम किया जाता है। मजबूरन वे यहां पर किसी तरह से काम करते हैं। ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन उनकी समस्याओं को अनदेखी कर जाते हैं। पीएफ और इएसआई भी नहीं काटा जाता है।