सरायकेला-खरसावां : जिले के विभिन्न क्षेत्र में बंद पड़े कंपनियों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन अपराधियों को धर-दबोचने में चौका पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने छोटा गम्हरिया के रहने वाले गिरोह के सरगना मनोज चंद्र, पश्चिम सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र के भरनिया निवासी शहबाज नायक, गम्हरिया के बलरामपुर के चंदन प्रसाद को पूछ-ताछ के बाद गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
एसडीपीओ ने किया खुलासा
चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2 मार्च को चौका थाना क्षेत्र में बंद पड़े गुलमोहर डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड में चोरों ने घुसकर 50 किलो तांबा की पत्ती एवं तांबे की तार जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है । रविवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली गुलमोहर डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड में बाइक सवार दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पर एसआई नितेश कुमार प्रसाद एवं एसआई चंदन कुमार पुलिस कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बलों के साथ पहुंच गए तथा रंगे हाथ बाइक सवार को धर दबोचा। तथा उसकी निशानदेही पर 50 किलो तांबा लदे मैजिक गाड़ी, दो बाइक, तीन मोबाइल एवं दो बैग जिसमे चाकू, पेचकस वायर कटर, टॉर्च, पाना आदि सामग्री बरामद की। एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मनोरंजन चंद्र है। गिरोह के सदस्यों का मुख्य काम बंद पड़े कंपनियों की रेकी करने के बाद कंपनियों से लोहा, तांबा एवं अन्य सामग्रियों की चोरी करना था। पुलिस को कई दिनों से इन बदमाशों की तलाश थी। पूछ-ताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ सुराग लगा है। यह गिरोह जिले के कंपनियों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस इन सभी बदमाशों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।