सुंदरनगर के पुरीहासा में विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य समारोह
जमशेदपुर : सुंदरनगर के पुरीहासा गांव में सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस माझी पगरना महाल की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आदिवासी समाज के लोग पारंपारिक वेश-भूषा में पहुंचे हुए थे। समारोह में पहुंचे लोगों ने कहा कि आज आदिवासियों का जल-जंगल और जमीन खतरे में है। इसे बचाने के लिए और अधिकारियों के लिए एकजूट होकर ल़ाई लड़ने की जरूरत है।
अबुआ झारखंड, अबुआ राज का नारा
इस दौरान समाज के लोगों ने अबुआ झारखंड अबुआ राज का नारा दिया और कहा कि यहां पर दीकू राज नहीं चलेगी। आदिवासी समुदाय ने अपनी हजारों हेक्टेयर जमीन गंवाई है, लेकिन उन्हें इसके बदले में सिर्फ विस्थापन और पलायन के सिवाए कुछ भी नहीं मिला है।
समारोह में ये थे मौजूद
पुरीहासा में आयोजित समारोह में जुगसलाई के सभी गांवों को माझी बाबा में दुर्गाचरण मुर्मू, सुखराम किस्कू, आनंद हांसदा, रामराय हांसदा, नवीन मुर्मू, सुकुमार सोरेन, कारू मुर्मू, वीरसिंह बास्के, संजय सोरेन समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।