जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सीपी टोला में एक सास ने अपनी बहू पर करासन उड़ेलकर इस कारण से जला दिया क्योंकि बेटे ने आदिवासी लड़की से शादी की है। घटना के समय बहू को बचाने के दौरान बेटा भी जल गया है। घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
शादी के बाद ही बेटा और बहू को निकाल दिया था घर से
चंदन सिंह ने बागबेड़ा नागाडीह की रहने वाली आदिवासी युवती ममता पातर से 10 साल पहले शादी की थी। शादी करने के बाद बहू को घर पर लेकर आया था, लेकिन मा मधु देवी ने यह कहकर उसे स्वीकार नहीं किया कि उसने आदिवासी से शादी क्यों की है। इसके बाद दोनों घर से बाहर सीपी टोला में ही किराए का मकान में रहते थे।
हिस्सा मांगने आया था बेटा-बहू
सोमवार की शाम को बेटा और बहू हिस्सा मांगने के लिए आए हुए थे। इस बीच ही सास मधु देवी ने बहू पर किरासन उड़ेल दिया और माचिस से उसे जला दिया। पत्नी को जलता देख चंदन उसे बचाने के लिए गया। इस दौरान वह भी गंभीर रूप से जल गया। दोनों का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस को घटना की जानकारी नहीं
घटना में दो लोग जल गए हैं, लेकिन बागबेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी ही नहीं है। पुलिस का कहना है कि उनके पास किसी तरह की शिकायत ही नहीं पहुंची है। कोई आवेदन देगा तब आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ममता कुमारी के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर वे नागाडीह से एमजीएम अस्पताल में पहुंच गए हैं।