जमशेदपुर : बिष्टूपुर के राम मंदिर में पांच दिवसीय पूजा उत्सव प्रारंभ हो गया है। इस पूजा में भक्तगण ऑन लाइन भी हिस्सा ले रहे हैं। पूजा का शुभारंभ 5 दिसंबर की सुबह 9 बजे हुए था। इसकी शुरूआत गणपति होमम से की गई थी। पहले दिन ऑन लाइन पूजा में 75 भक्त शामिल हुए थे। इसी तरह से दूसरे दिन सुबह 10 बजे लिंर्गाचना की गई। इसमें 360 शिवलिंग बनाकर पूजा-अर्चना की गई। इस बीच एकाभिषेकम विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक किया गया। पांच दिवसीय पूजा को पुरोहित के संतोष कुमार करवा रहे हैं। पूजा को सफल बनाने के लिए गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास राव ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे ऑन लाइन पूजा में शामिल होने के लिए मंदिर में आकर संपर्क कर सकते हैं।