चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ और गोईलकेरा में यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्व सांसद स्व लक्ष्मण गिलुवा की धर्मपत्नी मालति गिलुवा ने रेलवे सीनियर डीसीएम से मुलाकात की। मालती गिलुवा ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है, लेकिन कुछ ट्रेनें जहाँ पूर्व से उनका ठहराव था। अब तक ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। गोईलकेरा और सोनुआ के लोग ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। गोईलकेरावासियों की ओर स जनआंदोलन के रुप में रेल चक्का जाम भी किया गया था। जाम के समय विभाग द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि ट्रेनों का ठहराव जल्द हो जाएगा, परन्तु अब तक नहीं हो दिया गया है। परिणाम स्वरुप ग्रामीणों में अब रेलवे के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया है। पुनः रेल चक्का जाम करने की योजना बनाई जा रही है। इसलिए जनहित और रेलहित में ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी।
1. दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 15287/03288 – सोनुआ एवं गोइलकेरा।
2. उत्कल एक्सप्रेस 08477/08478 झ्र गोइलकेरा।
3. इस्पात एक्सप्रेस 12871/12872 – सोनुआ एवं गोइलकेरा।