जमशेदपुर : बिष्टूपुर गोपाल मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से जोरों पर की जा रही है। इसी दौरान गोपाल मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की भी तैयारियां बुधवार से शुरू की गई है। इसकी जिम्मेवारी सार्जेंट मेजर धर्मेंदऱ कुमार को दिया गया है।
कोविड जांच के बाद रिहलसल में हुए शामिल
आयोजन को लेकर पांच प्लाटून को रिहलसल कराया जा रहा है। बुधवार को सभी की कोविड जांच की गई। इसके बाद ही उन्हें शामिल होने का मौका दिया गया। इस बीच मैदान परिसर में ही कोविड जांच कैंप लगाया गया था।
कहां से लिए गए हैं 5 प्लाटून
पांच प्लाटूनों में से एक प्लाटून जैप 6 से लिया गया है। इसी तरह से 2 प्लाटून जिला बल से लिया गया है। इसमें एक प्लाटून महिला की और दूसरी प्लाटून पुरूषों की होगी। इसके अलावा एक प्लाटून होमगार्ड और एक प्लाटून एनसीसी से लिया गया है। 15 अगस्त का तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने रीगल मैदान में 142 पुलिसकर्मियों को मेजर धर्मेंद्र राम के नेतृत्व में कराया गया रियर्सल। इस दौरान सभी का कोविड जांच कराया गया।