जमशेदपुर : योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय पर बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं का कहना है की झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड में ग्रुप थर्ड और ग्रुप फोर की रिक्तियों में स्थानीय भाषा से राष्ट्रभाषा हिंदी को हटाए जाने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है राज्य की आधी आबादी से भी ज्यादा लोग के द्वारा बोले जाने वाली भाषाओं में हिंदी, भोजपुरी, मगही, मैथिली, अंगिका क्षेत्रीय भाषाओं के स्वर्णिम से हटाए जाने का पिछले चुनाव में मौजूदा सरकार को मिले जनादेश का पूर्ण अपमान है। यूथ ब्रिगेड राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अविलंब इस फैसले को वापस लिया जाना चाहिए अन्यथा योगी यूथ ब्रिगेड सड़क से लेकर सदन तक सरकार के फैसले के खिलाफ उतरेगी।