जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के बिड़रा हरिजन टोला के लोगों को राशन नहीं मिलने पर बुधवार को वे गोलबंद हो गए और एकजूट होकर पटमदा प्रखंड कार्यालय पर पहुंच गए और इसकी शिकायत की। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी भाजपा नेता मुचिराम बाउरी को दी थी। इसके बाद बाउरी पहुंचे और एमओ से बात करते समस्या का समाधान करने की मांग की। एमओ ने डीलर को आदेश देते हुए गुरुवार की सुबह छह बजे से राशन वितरण करने को कहा। गांव के केशरी रूहीदास का कहना है कि राशन नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से गांव के लोग परेशान हैं। सरकारी राशन से उन्हें काफी राहत मिलती है।