चाईबासा : दूरगामी कार्य योजना के साथ जीसी कामर्स कॉलेज में गायत्री शिशु विद्या मंदिर और भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर के संयुक्त तत्वावधान में जीवन रक्षक पौधारोपण का वृहद आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल मौजूद थे। उन्होंने पौधारोपण किया। कॉलेज प्रांगण में कुल 50 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस बीच 200 पौधों का भी वितरण किया गया। जिले के डीसी ने पौधारोपण को अनूठा बताया और उसे समाज की ओर से अनुसरित करने का आह्वान किया। महाविद्यालय के प्रांगण में प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय प्रकाश की अगुआई में राष्ट्रीय सेवा योजना के भरत मूंदड़ा, राहुल अग्रवाल, मोहिनी पान सहित अन्य स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मारवाड़ी महिला समिति अध्यक्ष आशा खिरवाल, रोटरी चाईबासा सचिव विकास दोदराजका, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर सुनीत खीरवाल, महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष विजय प्रकाश आदि उपिस्थत थे।