चाईबासा : जिला पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के लिए लेवी वसूलने वाले एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव का ही रहने वाला 20 वर्षीय जकरियस हेंब्रम है। उसके पास से पुलिस ने एक वायरलेस सेट, एक बाइक और प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का दो पर्चा बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया। पुरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बंदगांव थाना क्षेत्र के खांडा गांव के जंगली पहाड़ियों में पीएलएफआई नक्सली संगठन के जीदन गुड़िया, शनिचर सुरीन और अजय पूर्ति के दस्ते के भ्रमण सील होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीआरपीएफ 60 बटालियन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया। इसी क्रम में रविवार की सुबह खांडा गांव के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने नक्सली होने के बात स्वीकारी और बताया कि वह नक्सली संगठन के जीदन गुड़िया एवं शनिचर सुरीन दस्ते के लिए ठेकेदारों से लेवी वसूलता है। राशन की सामग्री भी नक्सलियों को पहुंचाता है एवं पुलिस की गतिविधियों की सूचना भी उन्हें देता है। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है।