सरायकेला-खरसावां : ईनसाइड झारखंड चैनल में चली खबर के बाद गम्हरिया प्रखंड के उतमडीह के रहने वाले दिव्यांग राहुल कालिंदी को जिले के डीसी ने सरकारी पहचान दिलाने की पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर डीसी अरवा राजकमल ने बीडीओ को इस दिशा में सभी कार्यों को पूरा करके राहूल को सभी तरह की सरकारी सुविधाएं दलाने का दिशा-निर्देश दिया है। राहुल का आधार कार्ड बनाने का आदेश गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी है। साथ ही मीडिया के कार्य को भी डीसी ने सराहा है।
लाल कार्ड से राशन मिलना भी हो गया था बंद
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के उत्तमडीह कालिंदीपाड़ा का रहने वाला दिव्यांग युवक राहुल कालिंदी का दिव्यांगता पेंशन और लाल कार्ड से मिलने वाला राशन अब बंद नहीं होगा। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के उपायुक्त ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी के पदाधिकारियों को राहुल का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है। डीसी ने आम लोगों से ऐसे मामलों को जिला प्रशासन के किसी भी पदाधिकारियों को सूचित करने की अपील की है।