चाईबासा : चक्रधरपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पुराने बस स्टैंड के पास बनाये गए आश्रय गृह को आम लोगों के ठहरने के लिए खोल दिया गया है। दूर-दराज के ईलाकों से चक्रधरपुर आने वाले लोग जिनका कोई ठौर-ठिकाना चक्रधरपुर में नहीं है वे कुछ देर के लिए आश्रयगृह पर ठहर सकते हैं। आश्रयगृह पर ठहरने के लिए उनसे कोई शुल्क नहीं वसूला जायेगा। यह व्यवस्था विशेषकर गरीबों को ध्यान में रखते हुए की गई है। इसकी जानकारी चक्रधरपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने दी। सुशील कुमार ने बताया है की चक्रधरपुर में विभिन्न कार्यों के सिलसिले में दूर-
दराज के क्षेत्रों से गरीब ग्रामीण रोजाना अवागमन करते हैं। उनके लिए चक्रधरपुर में ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं होती है। उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते की वे किसी होटल या लॉज में ठहर सकें। इसलिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत नगर विकास विभाग के द्वारा पुराने बस स्टैंड के पास एक आश्रयगृह का निर्माण किया गया है। लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर रजिस्टर में नाम लिखाने के बाद निःशुल्क ठहर सकते हैं। वहां केयर टेकर भी मौजूद रहेंगे।