चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में कोरोना के मरीज अब ना के बराबर ही रह गए हैं, बावजूद जिला प्रशासन तीसरी लहर को लेकर सतर्क है। दूसरी लहर में बरती गयी लापरवाही के बाद जिला प्रशासन के द्वारा तीसरी लहर के मद्देनजर पुरे जिले में कोरोना के मरीज बढ़ने पर मरीजों के ईलाज को लेकर बेहतर तैयारी की जा रही है। जिले के डीसी अनन्य मित्तल ने बताया की जिला मुख्यालय चाईबासा में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है. वहीँ मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, कुमारदूंगी, बड़ाजामदा, खुंटपानी, जगन्नाथपुर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य जोर शोर से जारी है। यही नहीं चाईबासा सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए 40 बेड का एक अलग आईसीयू वार्ड का भी निर्माण किया जा रहा है। आरटीपीसीआर लैब का भी चाईबासा में तैयारी तक़रीबन पूरी हो चुकी है। पहले कोरोना जाँच के लिए सैम्पल जमशेदपुर भेजना पड़ता था जिसमें रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिन लग जाते थे। लेकिन चाईबासा में लैब के संचालन होने पर रिपोर्ट समय पर मरीजों को उपलब्ध हो जाएगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो पश्चिम सिंहभूम जिले में कोरोना से लड़ने की माकूल तयारी की जा रही है।