जमशेदपुर : गांवों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। जरुरत के ऐसे प्रतिभा को प्रोत्साहित कर उचित मार्ग दिखाने की। चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव में देखने को मिला। जहां ग्रामीण इलाके के युवाओं के लिये तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के ग्रामीण प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी तैराकी कौशल का जलवा दिखाया। ग्रामीण प्रतिभा को बढावा देने के लिये ही विधायक समीर महंती ने प्रखंड के सबसे बड़े तालाब 200 मीटर लंबी चौड़ी तालाब में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया । तैराकी प्रतियोगिता मे बंगाल, ओड़िसा एवं झारखंड के कुल 80 प्रतिभागी शामिल हुए। मेडिकल टीम के साथ तालाब में गोताखोर की टीम भी तैनात किए गए। तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकने वाले युवाओ का हौसला बढाने के लिये विधायक समीर महंती ने पहले स्थान पर आने वाले को 5 हजार रूपये , दूसरे स्थान पर आने वाले को 3 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 2 हजार रूपये का चेक देकर पुरस्कृत किया । इसके साथ ही प्रखंड के बीडीओ देवलाल उरांव और सीओ जयवंती देवगम ने भी प्रतिभागियों का हौसला बढाया ।