जमशेदपुर : जुगसलाई गौरीशंकर रोड के रहने वाले बलदीप सिंह ने साइड पुशअप जम्प में इंटरनेश्नल बुक ऑफ वर्ल्ड में पहला रिकार्ड बनाने पर जुगसलाई में उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान सामाजिक संस्था हमारी आवाज की ओर से दिया गया। संस्था के लोग बलदीप सिंह के आवास पर गए हुए थे। उन्हें मिठाईयां खिलाकर बधाई दी गई और आगे इसी तरह से नए कीर्तिमान बनाकर राज्य और देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी गई। बलदीप सिंह को इसके पहले कई मेडल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। उनका आवास इन प्रमाण-पत्रों से भरा हुआ है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष चंदन जायसवाल, उप-मुखिया सुनिल गुप्ता, अनिमेष कुमार बक्शी, संस्कृति अग्रवाल, नुरी नाग, विमला देवी, बैसाखी देवी, पुष्पा देवी, चेतन जायसवाल, यीशु सिंह, राकेश लोहार आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर बलदीप सिंह ने छात्रों को अपने जीवन मे सफल होने के टिप्स दिए उन्होंने कहा कि अगर आप मेहनत करना चाहते हो और दिल में तमन्ना है कुछ अच्छा करने कि अपने देश और राज्य और शहर के नाम को रोशन करने की तो अपने दिल में आग लगा लो और जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दो। जीवन में मेहनत के सिवा और कुछ नहीं है जिंदगी भी यही देखती है कि अगर आपके अंदर लगन है और कुछ कर गुजरने की चाह है तो सफलता निश्चित ही आपके कदमों में होगी और हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए ।