चाईबासा : हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग के गोइलकेरा-पोसैता रेलखंड पर कारो ब्रिज से नदी में गिरकर 15 साल के किशोर रमाय गोप की मौत हो गई। किशोर के पास से बरामद आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पर्स आदि से उसकी पहचान हुई। दोपहर 12 बजे रमाय अपनी साईकिल से बुरुहुंडरू से अपने चाचा सुखराम गोप के घर कायदा की तरफ जा रहा था। वह रेलवे लाइन के किनारे बनी पगडंडी से होते हुए कारो ब्रिज तक पहुंचा। इसके बाद अप लाइन से ब्रिज को पार करने के लिए ब्रिज में ट्रैक के बीच लगी लोहे की सीट पर साइकिल चलाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रिज को पार करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर वह करीब 50 फ़ीट नीचे नदी में गिर गया। जिससे सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किशोर की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।