जमशेदपुर : करनडीह के आदिम महाल में आल इंडिया संताल बैंक इम्पलाई वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में कबीना मंत्री चंपाई सोरेन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सोसायटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह से अगर कार्य होता रहा तो आगे चलकर इसका सार्थक प्रभाव समाज पर भी पड़ेगा और समाज को उन्नति करने से कोई नहीं रोक सकता है। मौके पर राम हिर बास्वते ने कहा कि कहा कि सोसायटी की ओर से 6 गांवों को गोद लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। सोसायटी की ओर से शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जागरूक करने के का काम किया जा रहा है।
ढोल-नगाड़े के साथ किया स्वागत
इसके पहले मंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत सोसायटी के लोगों की ओर से ढोल और नगाड़े के साथ किया गया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने पारंपारिक नृत्य भी प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया।इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत पंडित रघुनाथ मुर्मू के चित्र पर मार्ल्यापण कर की गई।
ये थे शामिल
झारखंड स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी बबलु मुर्मू, बिहार स्टेट कमिटी के सेक्रेटरी दिकू मुर्मू, असिस्टेंट सेक्रेटरी राखाल चंद्र हेंब्रम, सेंट्रल कमेटी के वेलफेयर सेक्रेटरी कुशधर हसदा, सेंट्रल कमिटी झारखंड स्टेट इंचार्ज कानू माझी, बिहार सेंट्रल कमेटी के इंचार्ज माझो माझी, एग्रीकल्चर, डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर के अलावा बिहार, झारखंड के 91 मेम्बर्स के व अन्य लोग शामिल थे।