जमशेदपुर : बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों की ओर से सोमवार की शाम साकची मार्केट से बिरसामुंडा चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। मौके पर वक्ताओं ने किसान कानून 2020 को रद्द करने की मांग की। मांगें अगर पूरी नहीं होती है तो राज्य में भी किसान आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इसके समर्थन में वे दिल्ली भी जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि इस कानून से कालाबाजारी और जमाखोरी बढ़ेगी। बाजार में खाद्य पदार्थों की बनावटी कमी उत्पन्न किया जाएगा और वह महंगा होगा। पूंजिपति सस्ते दर पर किसानों का समान खरीदेंगे। वक्ताओं ने बहुजन समाज के किसानों से आंदोलन के साथ मजबूत एकजूटता और भारतबंद को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।