जमशेदपुर : मुसाबनी प्लांट में भारतीय मजदूर संघ ने प्रबंधन से चल रहे रख-रखाव के कार्य में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की। मुसाबनी में भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रमंडल सहायक मंत्री वीर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुसाबनी प्लांट प्रबंधन से मिल कर प्लांट में चल रहे रख-रखाव कार्य में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग की। बीएमएस के प्रतिनिधि मंडल को प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि प्रत्येक ठेकेदार को निर्देश दे दिया गया है कि मुसाबनी के मजदूरों को रोजगार में प्राथमिकता दें। 16 माह से सुरदा खदान की लीज नहीं मिलने से मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई हैं। रख-रखाव के कार्यो में बहार से मजदूरों को बुलाकर काम पर रखा जा रहा है। संघ ने स्थानीय मजदूरों की हालत को देकते हुए प्रबंधन से स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में संतोष महंती, रूस्तम लामा, राकेश साहु, रौनक सिंह शामिल थे।