सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल में विभिन्न संगठनों एवं ग्राम सभाओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा एवं विचार मंथन तथा भावी रणनीति तय किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा को दिल्ली बॉर्डर पर विगत 9 महीनों से किसानों का धरना जारी है। जन- विरोधी एवं किसान विरोधी कानूनों को रद्द की जाए। बैठक में संगठनों ने एमएसपी की गारंटी कानून लागू करने की मांग की। बैठक में कहा गया कि झारखंड के किसान कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से किसानों को विस्थापित की जा रही है। किसानों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन के समर्थन एवं झारखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर 3 सितंबर को चौका के रुगड़ी से खूंटी हाट बाजार तक रैली निकाली जाएगी और आमसभा का आयोजन किया जाएगा। रैली और आम सभा की तैयारी के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया।
रैली-आमसभा के लिए कमेटी गठित
रैली व आमसभा को सफल बनाने के लिए गठित कमेटी में प्रकाश मार्डी, घनश्याम, रमेश मुर्मू, बनेस्वर सोरेन, अनंत कुमार, कर्मु मार्डी, भुजंग मछुआ, डोमन बस्के, सुरेश प्रसाद, महेंद्र टुडू को शामिल किया गया है।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में श्यामल मार्डी, नारायण गोप, बासुदेव, आदित्य देव, डोमन बास्के, घनश्याम, कर्मू मार्डी, मदन मोहन सोरेन, कपूर बागी, सुरेश प्रसाद, अनंत कुमार, जोगेस्वर बेसरा, कुमार दिलीप, अरविंद अंजुम, भगवान सिंह आदि मौजूद थे।