जमशेदपुर : शहर में चोरों का गिरोह पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चोरी की घटनाएं शहर के चारो तरफ हो रही है। बारी-बारी से सभी थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बावजूद पुलिस को चोरी के मामले में सफलता हाथ नहीं लग रही है। अगर कोई दो घंटे के लिए भी घर से बाहर जा रहा है तो उसके घर में चोरी हो जा रही है।
परिवार के साथ गए थे बाहर
तार कंपनी के कर्मचारी मुरली कुमार 18 अगस्त की शाम को अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो घंटे के लिए ताला बंद करके घर से बाहर गए हुए थे। दो घंटे के बाद जब घर पर लौटे थे, तब घर का ताला टूटा हुआ पाया।
अलमारी तोड़कर हुई थी चोरी
मुरली कुमार जब घर के भीतर घुसे तब देखा कि घर के भीतर का सारा सामान बिखरा हुआ है। अलमीरा भी टूटी हुई है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी
मुरली कुमार ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना से उन्हें डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। करीब सवा लाख के जेवरात चोरों के हाथ लगे, जबकि 25 हजार रुपये नकद चोर लेकर गए। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना के संबंध में टेल्को पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कर रही है।