जमशेदपुर : भालुबासा में शिलापट्ट तोड़े जाने के विरोध में भारतीय जनता मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिले के डीसी सूरज कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपा। 6 दिसंबर को पूर्वी के विधायक सरयू राय ने विधायक निधि योजना से कार्यान्वित भालुबासा चौक पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से र्नििमत टीना शेड दुकान के समीप पेवर्स ब्लॉक का अधिष्ठापन का उद्घाटन किया गया था। इसे राजनीतिक साजिश के तहत असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। पूर्व में इस तरह की घटनाएं घट चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी कार्रवाई नहीं की की गई थी। इससे कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। डीसी से पूरे मामले में कार्रवाई क रने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में सुबोध श्रीवास्तव, अजय सिन्हा,संजीव आचार्य, हरेराम सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, ब्यूटी तिवारी, स्टिू सोना, मनोज सिंह उज्जैन, विजयनारायण सिंह, चंद्रशेखर राव, धर्मेंद्र प्रसाद, संतोष भगत, वंदना नामता, आसीम पाठक, राजीव चौहान आदि शामिल थे।