चक्रधरपुर : नगर परिषद् चुनाव में झामुमो का किसी से भी गठबंधन होना मुश्किल है, यह बातें चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने चुनाव तयारी को लेकर की गयी बैठक में कही. दरअसल आनेवाले दिनों में चक्रधरपुर में होनेवाले नगर परिषद् चुनाव को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने तेजी से तैयारी शुरु कर दी है. सोमवार को चुनाव तैयारी को लेकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने चक्रधरपुर वन विश्रामागार में अहम् बैठक की. बैठक में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नगर स्तरीय नेता कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.
इस बैठक में विधायक ने उन सभी कार्यकर्ताओं से आवेदन देने की मांग की जो नगर परिषद् चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बैठक के दौरान मोहम्मद अशरफ, दिनेश जेना, बबलू खान, संजय केरकेट्टा और शकील अंसारी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका. वहीँ अरशद जावेद ने उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए विधायक सुखराम को आवेदन पत्र दिया. बैठक के दौरान विधायक सुखराम उराँव चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है वहीँ चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे संभावित उम्मीदवारों को भी बूथ स्तर तक अपनी तैयारी मजबूत करने को कहा है. विधायक सुखराम उराँव ने कहा की जिसकी जितनी मजबूत तैयारी होगी उसी को पार्टी चुनाव लड़ने के लिए टिकट देगी. सुखराम उराँव ने यह भी साफ़ कर दिया की नगर परिषद् चुनाव में किसी प्रकार का कोई गठबंधन नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा की छोटे स्तर के चुनाव में गठबंधन का सवाल ही नहीं है. इसलिए कार्यकर्ता और संभावित उम्मीदवार झामुमो की जीत सुनिश्चित करते हुए तैयारी करें.