जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत टिल्लू भट्टा में बीती रात हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पिंटू प्रमाणिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। मामले का खुलासा करते हुए सीसीआर डीएसपी में सोनारी थाना में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की देर रात पिंटू प्रमाणिक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है। सूचना के सत्यापन हेतु एक टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की तो पाया के पिंटू प्रमाणिक द्वारा पुरानी दुश्मनी के कारण सम्राट सरदार एवं अन्य को फसाने के उद्देश्य से साजिश के तहत उसने अपने घर के बाहर खुद ही फायरिंग की और पुलिस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया। पूछताछ करने पर पिंटू प्रमाणिक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने सम्राट को फंसाने के लिए यह कहानी बनाई थी। पुलिस के अनुसार पकड़े गए पिंटू प्रमाणिक का भी अपराधिक इतिहास रहा है। मालूम हो कि टिल्लू भट्टा में पूर्व से ही वर्चस्व को लेकर लड़ाई चलते आ रही है। पहले भी कई लोगों की हत्या यहां हो चुकी है। इधर, पुलिस ने पिंटू प्रमाणिक को पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया।