जमशेदपुर : पंजाब नेशनल बैंक के नए शाखा का उद्घाटन बिष्टूपुर के संतोष मेंशन में साउथ जोन के डीजीएम दीपक श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। मौके पर बैंक मैनेजर और कर्मचारी मौजूद थे। डीजीएम दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक भारत का सबसे दूसरा बड़ा बैंक है। झारखंड में 217 शाखाएं हैं। यूनाइटेड बैंक ओरिएंटल बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो गया है । पहले जो हमारा स्ट्रक्चर था वह कुछ बदल गया है। इंटीग्रेटेड रिटेल एग्रीकल्चर एमएफआई सेंटर रांची में था अब इसकी शुरूआत जमशेदपुर में भी कर दी गी है। इसमें एक एजीएम और दो चीफ मैनेजर की नियुक्ति होगी। इसके तहत ग्राहक 10 करोड़ तक लोन भी ले सकते हैं।