चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के डंगुवापोसी रेलखंड पर एनआई वर्क के कारण रेलवे ने चार ट्रेनों के परिचालन को अस्थायी तौर पर रद्द करने का फैसला लिया है। जिन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है उनमें टाटा-बड़बिल पैसेंजर अप-डाउन और टाटा-विशाखापत्तनम स्पेशल अप-डाउन ट्रेनें शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक की ओर से जारी किये गए पत्र के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से भेजे गए पत्र के अलोक में झीकपानी यार्ड में एनआई वर्क की अनुमति दे दी है। इसको लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से राजखरसावां-डंगुवापोसी के बीच थर्ड लाइन के एनआई वर्क का कार्य निष्पादित किया जायेगा। इसके लिए रेलवे ने टाटा- बड़बिल पैसेंजर ट्रेन को एक सितम्बर से 11 सितम्बर तक रद्द करने की घोषणा की है। इसी तरह बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन को 3 सितम्बर से 12 सितम्बर तक रद्द किया गया है। विशाखापत्तनम-टाटा स्पेशल ट्रेन 5 सितम्बर को रद्द रहेगी। टाटा-विशाखापत्तनम स्पेशल ट्रेन को 6 सितम्बर को रद्द करने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है।