जमशेदपुर : मुसाबनी में जिला स्तरीय झारखंड आंदोलनकारियों की एक बैठक जिला संयोजक दुखिया मार्डी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को पुर्नवास और पेंशन पर चर्चा की गई। इसको लेकर जल्द ही राज्य के सीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। दुखिया मार्डी ने कहा की झारखंड अलग राज्य होने के बाद भी आंदोलनकारियों की स्तिथि दयनीय हैं। 20 सालों के बाद भी आंदोलनकारियों को पेंशन तक नहीं मिल रही है। जो आंदोलनकारी आज नहीं रहे उनके परिवार के लोगों को पुर्नवास और पेंशन का लाभ मिलना चाहिए।