जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को टीका लगवाने का विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। किसी भी गांव के ग्रामीण टीका से वंचित न रहे इसका ख्याल रखा जा रहा है। सरकार कोरोना के तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर कोरोना का टीका ग्रामीणों को लगाया जा रहा है। पटमदा-बोड़ाम में अधिकांश पंचायतों के हर गांव में टीका लगवाने का काम किया जा रहा है। एएनएम संगीता कुमारी ने बताया की विभाग की ओर से पहला और दूसरा डोज के लिए 250 कुल डोज मिली है। इसमे पहला डोज दो सौ और दूसरे के लिए 50 मिली है। शिविर में टीका लगवाने वालों को काफी भीड़ उमड़ रही हैं। सभी सरकारी कार्यों में टीका लगवाने के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों का भ्रम तोड़ा जा रहा है।