जमशेदपुर : आदिवासी कुड़मी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रांची के सांसद संजय सेठ से उनके आवासीय कार्यालय पर जाकर मिला। सांसद को कुड़मियों की मातृभाषा कुड़माली के लिए जनजातीय भाषा के तौर पर स्वतंत्र रूप से भाषा कोड लागू कराने की मांग की और ज्ञापन भी सौंपा। सांसज ने समाज की बातों को सुनी और कहा कि वे इसे गंभीरता से लेंगे और महत्व को समझते हुए उचित पटल तक पहुंचाने का काम करेंगे। उनके स्तर से जो कुछ भी हो सकेगा करने का आश्वासन समाज के प्रतिनिधियों को दिया। इसके पहले सांसद का अभिवादन आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से कुड़माली संस्कृति का प्रतीक पीला गमछा ओढ़ाकर किया गया।
ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो, महासचिव बैजनाथ महतो, उपाध्यक्ष निरंजन महतो, मनोज महतो, शंकरलाल महतो, टेकलाल महतो, शैलेश महतो, जगतपाल महतो, राजेश महतो, सिकंदर महतो, संतोष महतो, संदीप महतो, पप्पु महतो आदि शामिल थे।