जमशेदपुर : तुरामडीह यूसील कॉलोनी के भादुडीह गांव में झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का एक दिवसीय मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के केंद्रीय महामंत्री कॉमरेड डीसी गोहाई ने की।
सम्मेलन में कई प्लांट के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
सम्मेलन में बोकारो स्टील प्लांट बोकारो, टाटा मोटर्स टेल्को, कॉपर माइंस केंन्दाडीह, यूसिल के बंदुहुड़ांग माइंस तुरामडीह, भवन निर्माण असंगठित मजदूर, रुंगटा माइंस चलियामा आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही केंद्र सरकार : गोराई
डीसी गोहाई ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य व मजदूरों को तबाह करने के लिए 3 काला लेबर कानून पारित किया है। साथ ही कहा कि अब मजदूरों को अपना हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। बिना आंदोलन के कुछ भी पाना संभव नहीं है। कार्यक्रम के अंत में यूसील के बंदुहुरंग माइंस इकाई का यूनियन का पुनर्गठन किया गया।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के सम्मानित अध्यक्ष कॉमरेड फुदन मुर्मू, संयुक्त महामंत्री कॉमरेड सागर बेसरा, डॉ जी मार्डी, ग्राम प्रधान कॉमरेड बिन्दे सोरेन, बाबूलाल मुर्मू, ओराम मार्डी, गुडरा टुडू, एम मुर्मू आदि मौजूद थे।