जमशेदपुर : शहर में बंद का समर्थन करते हुए सिख समाज के लोग काला बिल्ला लगाकर शहर की सड़कों पर उतरे। इस बीच उनकी एकजूटता देखते ही बन रही थी। काला बिल्ला के रूप में सिख समाज के लोग सिर पर काली पगड़ी और काला गमछा लपेटे हुए थे। वे केंद्र सरकार के विरोध में खुलकर नारेबाजी भी कर रहे थे। साकची बाजार में जहां पर दुकानें खुली थी उसे बंद कराने का काम भी किया गया। गौरतलब है कि सिख समाज ने ही कृषि कानून के विरोध में सबसे पहले बिगूल फूंका था।