जमशेदपुर : शहर के मिथुन और अमर जी सार्थक टीवी चैनल में प्रसारित हो रहे डांस रियलिटी शो डांस ओड़िशा डांस में बतौर कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं। डिमना रोड शंकोसाई के रहने वाले मिथुन प्रामाणिक और छायानगर के रहने वाले अमर मंडल अपनी डांस से शहर का नाम रौशन कर रहे हैं। शो में सुपर जज की भुमिका में बॉलीवुड के स्टार गोविंदा निभा रहे हैं। दोनों ने अपने डुएट डांस के माध्यम से जजों को आकर्षित कर टॉप 12 में अपनी जगह बनाई है। मिथुन और अमर प्रत्येक सप्ताह शनिवार और रविवार की रात 9 बजे जी सार्थक चैनल पर एक से बढ़कर एक डांस का प्रदर्शन कर रहे हैं। मिथुन ने बताया कि शो को जीतकर अपने परिवार और अपने शहर जमशेदपुर का नाम रौशन करने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे है। इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे उनके माता-पिता, गुरु अनिल सागर, बड़े भाई शेखर सहिस के साथ साथ सभी दोस्तों का हाथ है।
आर्थिक तंगी से उबरने का कर रहा प्रयास
मिथुन की बात करें तो वह डांस के माध्यम से अपनी आर्थिक तंगी से उबरने का प्रयास कर रहा है। पीपुल्स अकादमी से मैट्रिक और को-ऑपरेटिव कॉलेज से इंटर पास करने वाले मिथुन के पिता बराबर बीमार ही रहते हैं। माता-पिता की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर है। वह प्राइवेट कार भी चलाता है और डांस भी सिखाने का काम करता है।
अमर की मां दूसरे के घरों में करती है काम
डांसर अमर की मां दूसरे के घरों में काम-काज करके किसी तरह से घर को चला रही है। अमर का एक छोटा भाई भी है। डांस के माध्यम से अमर अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहा है।
पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस करते हैं मदद
मिथुन को इस मुकाम तक पहुंचाने में पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस का खासा योगदान है। 2 माह पूर्व जब दोनों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था, तब उसके पास वहां तक पहुंचने के लिए आर्थिक तंगी आड़े आई थी, लेकिन रामचंद्र सहिस ने मदद की और ऑडिशन के लिए भेजा। रामचंद्र सहिस के साथ शेखर सहिस भी सहयोग करते हैं।