जमशेदपुर : शहर में बरसात होते ही जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है। शहर के टाटा मोटर्स के दो नंबर गेट के पास जल-जमाव को लेकर सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल टाटा मोटर्स प्रबंधन और जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। संघ के सदस्य सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि बरसात आते ही क्षेत्र के स्थानीय लोग और मजदूरों को सड़क को पार करने में परेशानी होती है। जल-जमाव के साथ गड्ढे होने के कारण बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। टाटा मोटर्स के 2 नंबर गेट के पास बरसात के दिन लंबे समय से जल-जमाव के कारण गोविंदपुर, गदड़ा, परसूडीह, सुंदरनगर के मजदूर वर्ग के सैकड़ों लोगों को काफी परेशानी हो रही है। टाटा मोटर्स प्रबंधन अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं करती है तो सामाजिक सेवा संघ मजबूरन ग्रामीणों को लेकर सड़क जाम भी कर सकता है।