सरायकेला : जिले के औद्योगिक शहर आदित्यपुर में मंगलवार को कृषि कानून के विरोध में आहूत बंद असरदार रहा। आदित्यपुर आकाशवाणी चौक के पास ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में दुकानों को बंद कराया गया और सड़क जाम की गई। सड़क जाम के दौरान सभी लोग केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगा रहे थे।
सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते लोग
सड़क जाम में पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है वह किसानों के लिए काला कानून है। यह उनके हित में नहीं है। इसे अविलंब रद्द करना होगा। सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र शर्मा ने कहा कि कृषि कानून से किसानों का भला नहीं होने वाला है। यह कानून पूंजिपतियों के लिए बनाया गया है। झामुमो के जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान ने कहा कि आदित्यपुर की खुली दुकानों को बंद कराया गया और गिरफ्तारी दी गई। बंद कराने वालों में एसयूसीआई की सरायकेला प्रभारी लीली दास, आम आदमी पार्टी के कोल्हान प्रभारी प्रेम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
सभी विपक्षी पार्टियों ने झोंकी ताकत
बंद को सफल बनाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने मंगलवार को अपनी तातक झोंक दी। सभी चौक-चौराहे और गली-कूचे से लोग बंद कराने के लिए झंडा बैनर के साथ निकल रहे थे। बंद समर्थकों को एकता देखते ही बन रही थी।