जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के लावजोड़ा में गांव के ही युवक जयदेव महतो और युवती श्यामली गोराई ने गांव से कुछ दूरी पर पेड़ पर एक ही रस्सी के सहारे झूलकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर पटमदा डीएसपी सुमित कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, थाना प्रभारी शंकर लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकार दी।
सुसाइडल नोट बरामद
बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लाकड़ा ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइट नोट, मोबाइल, रस्सी, कलम आदि बरामद किया गया है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला होने की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी है। उन्होंने किसी प्रकार की संदेह से इंकार किया है। बोडाम पार्षद स्वपन महतो ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। गांव के युवक-युवती ने पेड़ के सहारे फंदे से झूलकर जान दी है।उसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एक साल से था प्रेम-संबंध
लोगो में चर्चा है कि दोनो के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनो छात्र हैं। श्यामली गोराई इंटर द्वितीय वर्ष की छात्रा थी ।जबकि युवक जयदेव महतो डिग्री कॉलेज जल्ला का पार्ट वन का छात्र हैं।दोनों के परिजनों ने आत्महत्या खुद से करने की बात कबूल किया है।
आत्महत्या करने में किसी का दोष नहीं
बरामद सुसाइडल नोट में लिखा हुआ है कि आत्महत्या करने में परिवार के किसी भी सदस्यों का दोष नहीं है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों ने खुद ही आत्महत्या करने का फैसला लिया है। उन्हें आत्महत्या करने का का कोई गम नहीं है। बिना किसी दबाव के आत्महत्या कर रहे हैं।