सरायकेला-खरसावां : आदित्यपुर स्थित एच रोड स्थित हरिमंदिर में गुरुवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर में लगे भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फेके जाने के विरोध में लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने इमली चौक और शेरे पंजाब चौक की दुकानों को भी बंद करवा दिया। प्रदर्शनकारी टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क को जाम करके सड़क पर ही धरना पर बैठ गए।
48 घंटे में कार्रवाई का दिया आश्वासन
पूरे मामले में पुलिस ने 48 घंटे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ही लोग सड़क पर से हटे। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में ब्राउन शूगर का धंधा तेजी से पनपने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है।
महिलाएं भी उतरीं सड़क पर
सड़क जाम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों के चेहरे पर आक्रोश देखते ही बन रहा है। लोगों का कहना था कि कुछ लोग इस तरह की हरकत करके सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं।