जमशेदपुर : किसान संगठनों ने भारत बंद के दौरान मंगलवार को डिमना चौक से लेकर नारगा चौक तक सुबह 11 बजे से दिन के 3 बजे तक रोड जाम किया। बंद के समर्थन में मुख्य रूप से ग्राम सभा, शहीद स्मारक समिति और झारखंड जनतांत्रिक महासभा के प्रतिनिधि उतरे हुए थे। इस दौरान सभी लोगों के हाथों में तीर-धनूष था। वे पारंपारिक वेश-भूषा में पहुंचे हुए थे और बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर बैठ गए। आंदोलन का नेतृत्व महासभा के सुनिल हेंब्रम ने किया। मौके पर अजीत तिर्की, बाबू नाग, कृष्णा लोहार, जयनारायण मुंडा, दीपक, रंजीत, छोटू सोरेन, दीकू मुर्मू, विष्णु गोप, सोमनाथ, बादल धोरा, बंगाल सोरेन, जेकब किस्कू और मौजूद थे।