चाईबासा : भाजपा के सरायकेला-खरसावां संगठन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने पश्चिम सिंहभूम जिले के खनन बहुल क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उनका जगरनाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुआ और कई ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मजोशी के साथ कई स्थानों पर रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। अपने दौरे के क्रम में जेबी तुबिद ने खनन बहुल क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को जाना और उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
अपने दौरे के क्रम में जेबी तुबिद ने बंद पड़े खदानों को अविलंब खोलने की मांग की और स्थानीय बेरोजगारों को खदानों में शत प्रतिशत रोजगार देने की मांग की है। उन्होंने कहा की जिले में खदानों के बंद होने के कारण व्यापक रूप से पलायन जारी है। इसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने गुआ में सेल की 4000 करोड़ के निवेश पर कहा की इससे क्षेत्र में रोजगार मिलने की सम्भवनाएं बढ़ी हैं। धरातल पर लाना होगा। डीएमएफटी फंड के जरिये पिछले महीने कई योजना लाई गई लेकिन दुर्भाग्य है कि इस प्रखंड में उनमें से एक भी योजना नहीं है। जेबी तुबिद ने केंद्र सरकार के तारीफ में पीएम मोदी के कसीदे भी पढ़े कहा की 21वीं सदी का भारत नया भारत बनाने में जुटे हुए हैं। हमारे प्रधानमंत्री केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी में भी बेहतर कार्य कर दुनिया आश्चर्य में डाल दिया। दूसरी तरफ हेमंत सरकार में कोई कार्य तेजी से नहीं हो रहा है। जिसके कारण आज क्षेत्र के लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खनन बहुल क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की घोर समस्याएं हैं। जनता की समस्याओं को स्थानीय विधायक सांसद को दूर करने की जिम्मेदारी होती है लेकिन जनप्रतिनिधि खुद चुप बैठे हैं तो राज्य के अधिकारी कर्मचारी कैसे काम करेंगे। दौरे के क्रम में गुआ में लगभग 50 लोगों ने भाजपा का दामन थामा जिसमें सबसे अहम स्वर्गीय हरिओम झा के सुपुत्र शिवम झा ने भी भाजपा का दामन थामा। जेबी तुबिद ने संगठन की मजबूती पर भी गहनता से चर्चा की. उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को जड़ने व क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर जोर देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरा।