चाईबासा : डंगुवापोसी में कार्यरत रेल कर्मचारी महेंद्र जामुदा के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार को विदाई दी गई। महेंद्र जामुदा कैरेज एंड वैगन विभाग में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रशांत कुमार माझी मुख्य रूप से मौजूद थे।
काम के दौरान अलग पहचान बनाई
प्रशांत माझी ने महेंद्र जामुदा के योगदान की की सराहना की और कहा कि उन्होंने रेलवे को सेवा देने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका आचरण सभी के साथ मित्रवत और शिष्ट रहा। पूरे कार्यकाल के दौरान जामुदा एक अच्छे और सम्मानित रेलकर्मी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर गोवर्द्धन इचागुट्टू और एसके हांसदा और ने उन्हें उनके सफ़ल कार्यकाल की बधाईयां दी और भविष्य में उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की।
मौके पर ये भी थे मौजूद
इस मौके पर मेंस कांग्रेस डंगुवापोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजुमदार, वरिष्ठ कार्यकर्ता के श्रीनिवास राव, नानू लागुरि, आशा देवी आदि मौजूद थे और महेंद्र जामुदा की खुशहाल भविष्य की कामना की।