रांची : भाजपा विधायक सीपी सिंह द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर की गई टिपण्णी को लेकर चल रहे विवादों के बीच आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अलग अंदाज में दिखे। ऑटो एजेंट कहे जाने के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को ऑटो चलाकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं होता। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा में सामंतवादी सोच है। मुझे गर्व है कि मैं पिछड़े जाति से आता हूं। और मैं गरीब, दलित, कमजोर वर्ग, आदिवासी का नेता था और हूं। भाजपा के मन में इनके (पिछड़ा, दलित और आदिवासी के प्रति हीन भावना है। गौरतलब है कि कल भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सदन में मंत्री को टेम्पो एजेंट कहा था। इसके बाद टेंपो चालकों में नाराजगी देखी जा रही है।
नमाज कक्ष को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस के सुर बदले
इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो नमाज कक्ष नहीं प्रार्थना कक्ष है। मैं भी उसमें प्रार्थना करने जाउंगा। वहीं, इस पर मीडिया ने पूछा कि उसका आवंटन नमाज कक्ष के रूप में किया गया है। तो इस सावल पर बन्ना गुप्ता बोले- ये मैं स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते कह रहा हूं।
काला पट्टा पहनकर BJP विधायकों ने किया प्रदर्शन
उधर, मानसून सत्र का आज आख़री दिन भाजपा समर्थको पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। भाजपाइयों पर लाठी चार्ज के विरोध में आज गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सदन के अंदर भी हंगामा किया। सदन के बाहर हाथों में तख्ती लिए भाजपा विधायकों ने काला गमछा के साथ विधानसभा पहुंचकर विरोध जताया। सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायकों ने लाठीचार्ज के खिलाफ सदन के बाहर विरोध दर्ज कराया।