सरायकेला : कोरोना के तीसरे वेब की संभावना के बीच इस बार भी दुर्गोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। राज्य के सबसे चर्चित पूजा पंडालों में से एक सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित जयराम यूथ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। यहां पर बनने वाला भव्य पंडाल और विद्युत सज्जा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार यहाँ साधारण तौर पर पूजा की जायेगी। जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आदित्यपुर के एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गोत्सव का आयोजन होगा।
ऐसा होगा पंडाल का स्वरुप
इसी क्रम में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया। क्लब के संरक्षक सह इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने पुरोहित के मंत्रोचार के बीच विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का श्रीगणेश किया। मौके पर पूजा कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद थे। इस बार यहां 30 फीट ऊंचे काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पंडाल ने माता पार्वती डेकोरेटर द्वारा मनाया जाएगा। वही मां की प्रतिमा की ऊंचाई महज 6 फीट ही होगी। इसके साथ ही सजावट और विद्युत सज्जा भी सामान्य तरीके से की जाएगी। कोरोना गाइडलाइंस के तहत यहां पूजा कमेटी द्वारा पंडाल के सभी प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जायेगी। वैसे पूजा कमेटी ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है।