जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना अंतर्गत रनिंग रूम के पास विहिप नेता बबलू कुमार सिंह को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार कर लिया है। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बागबेड़ा संजय नगर तालाब बस्ती निवासी पप्पु घोष, बागबेड़ा गाँधीनगर नियर शाखा मैदान का रहने वाला विशाल कुमार उर्फ लड्डु, रेलवे ट्राफिक कॉलोनी का रहने वाला राहुल राजभर, उलीडीह संकोसाई रोड न0-01 का कर्मदेव शर्मा उर्फ बॉडीगार्ड, और बर्मामाइन्स रेलवे कैरेज कॉलोनी निवासी बसंत उपाध्याय उर्फ डेफिनेट शामिल है। सभी की उम्र 18 से 23 के बीच है।
संजीत साव गिरोह के सदस्य है सभी
सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने संवाददाता सम्मलेन कर बताया कि ट्रैफिक कॉलोनी स्थित रनिंग रूम के पास एक अवैध जमीन पर कब्ज़ा को लेकर गुप्तेश्वर गिरी उर्फ़ लेदा के साथ बबलू सिंह के सहयोगी मोटा सोनू के बीच विवाद था। लेदा उक्त जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इसी को लेकर दोनों गुट के बीच विवाद चल रहा था। गोलीचालन की घटना भी इसी को लेकर हुई। सभी की गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ की गई तो इन लोगों ने घटना में प्रयुक्त हथियार की जानकारी दी, जिसके बाद हथियार को बरामद कर लिया गया। मालुम हो कि बागबेड़ा में नौ सितंबर को विहिप नेता बबलू सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वह टीएमएच में दाखिल है।