Chakradharpur : चक्रधरपुर की एक 30 वर्षीय सिख समुदाय की युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप चक्रधरपुर के ही तौसिफ अली पर लगा है। इस मामले को लेकर श्री गुरु सिंह सभा सिख समुदाय और गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी ने चक्रधरपुर के एसडीओ से मुलाकात कर युवती को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपने की मांग की है। परिजनों के मुताबिक अपहृत युवती बीते सात सितम्बर को अपनी बड़ी बहन के घर जमशेदपुर के मानगो गयी थी। इसी दौरान चक्रधरपुर के बंगलाटांड निवासी तौसिफ अली ने उसका अपहरण कर लिया।अपहरण के बाद से युवती का कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस मामले को लेकर मानगो थाना में मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने पुलिस पर युवती को ढूंढ निकालने में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। युवती के परिवार वालों और सिख समुदाय को आशंका है की किसी अप्रिय घटना को अंजाम दें एक लिए उनके समाज की बेटी का अपहरण कर लिया गया है, जिससे सिख समुदाय में रोष व्याप्त है। इस मामले पर गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी ने कहा है कि एक साजिश के तहत एक समाज की लड़कियों का अपहरण किया जा रहा है। ऐसी प्रवृति पर प्रशासन रोक लगाए अन्यथा वे सिख समुदाय के साथ मिलकर व्यापक आन्दोलन चलाएंगे।