जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र में फल विक्रेताओं को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी कदमा बागे बस्ती निवासी फाल्गुनी प्रमाणिक बाजार में फल दूकान लगाने वाले विक्रेताओं को उस्तरा दिखाकर रंगदारी वसूलता था। सोमवार को भी फाल्गुनी अपने एक साथी के साथ कदमा बाजार पहुंचा। यहाँ कुछ दुकानदारों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि फाल्गुनी का एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि फाल्गुनी बाजार में लगने वाले फल विक्रेताओं से उस्तरा दिखाकर रंगदारी वसूलता था। इसमें उसका एक साथी भी है जो हमेशा उसके साथ रहता था। सोमवार की शाम वह रंगदारी वसूलने आया जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।